WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. टीनएजर्स से लेकर बुजुर्ग तक, इस मैसेजिंग ऐप का यूज़ करते हैं. इसकी मदद से हम अपने दोस्तो, क्लासमेट, टीजर्स, रिश्तेदारों और कलिग्स को कई मैसेज भेजते हैं.
WhatsApp काफी पॉपुलर
क्या आपने कभी सोचा है कि ये मैसेज, फोटो या वीडियो भेजने की वजह से आपको जेल तक जाना पड़ सकता है? आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जेल तक पहुंचा सकती हैं.
मैसेज के चक्कर में जेल
दरअसल, WhatsApp का मालिकाना हक Meta के पास है और भारत में काम करने वाली हर एक कंपनी को भारतीय कानून के तहत काम करना पड़ता है. बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक रेगुलेशन है.
नियम कानून के तहत काम
WhatsApp यूजर्स अगर भारत में कोई नियम या कानून तोड़ते हैं, तो उसे उसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा. इसमें मैसेजिंग ऐप ब्लॉक करने से लेकर जेल तक जाने की नौबत आ सकती है.
नियम तोड़ने पर होगा एक्शन
WhatsApp फेक न्यूज रोकने के लिए कई बार कैंपेन कर चुका है. WhatsApp सलाह देते हैं कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप पर ऐसा कोई वीडियो शेयर ना करें, जो समाज में हिंसा फैला सकता है.
हिंसात्मक पोस्ट ना करें
बहुत से लोग जाने-अनजाने में कुछ ऐसे मैसेज सेंड कर देते हैं, जिनमें पोर्नोग्राफी वाले वीडियो, फोटो या फिर मैसेज होते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. किसी के द्वारा शिकायत करने पर आपको जेल तक जाना पड़ सकता है.
पोर्नोग्राफी वाले मैसेज ना भेजें
आजकल वॉट्सऐप समेत कई मैसेजिंग ऐप पर यूजर्स के पास अनजान नंबर से कॉल आती हैं, जिनका इरादा आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाना होता है. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी अनजान नंबर के साथ बैंक डिटेल्स और OTP आदि शेयर ना करें.
शेयर ना करें बैंक ओटीपी
स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का यूज़ कर रहे हैं. कई बार वॉट्सऐप पर डिस्काउंट, कैशबैक या फिर फ्री मूवी टिकट वाले मैसेज आते हैं. इन मैसेज में मौजूद लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
अनजान लिंक पर ना करें क्लिक
वॉट्सऐप पर अगर आप किसी धर्म, जात या फिर समुदाय के खिलाफ भड़काउ मैसेज, वीडियो या फिर फोटो शेयर करते हैं. इस मैसेज के बाद समाज में हिंसा होती है, ऐसी स्थिति में आपको जेल तक जाना पड़ सकता है.
धर्म के खिलाफ मैसेज
मैसेजिंग ऐप पर किसी धर्म, जात या फिर समुदाय के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट को शेयर किया जाता है और आप उस ग्रुप का हिस्सा हैं. यह आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. ऐसे ग्रुप की वजह से आपको जेल भी हो सकती है.