अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. विश्व कप फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए.
इसे लेकर पूरे देश में जोरदार जोश देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल (World Cup Final) को देखने के लिए पहुंचने वाले हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम अब ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है. आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रशंसक पहले से ही पूरी तैयारी में स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
सबको पूरी उम्मीद है कि अब तक विश्व कप में अजेय रही टीम इंडिया अपने विजय अभियान का समापन फाइनल में बड़ी जीत के साथ करेगी. विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा की गई. महाकाल मंदिर में इसके लिए भस्म आरती की गई. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि ‘…आज हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की है. हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने. हमें उम्मीद है कि आज भारत फाइनल मैच जीतेगा.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुताबले में टीम इंडिया की जीत के लिए देश भर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं. गुजरात के वडोदरा, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली, महाराष्ट्र के पुणे, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में विशेष पूजा की गई. वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखन के लिए भारतीय क्रिकेट के पुराने दिग्गज कपिल देव और सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंचे. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि हम आज ट्रॉफी उठाएंगे. हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा था…’
World Cup Final: जीत के लिए हनुमान गढ़ी में प्रार्थना तो शमी के गांव में दुआ
अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. विश्व कप फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए.
इसे लेकर पूरे देश में जोरदार जोश देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल (World Cup Final) को देखने के लिए पहुंचने वाले हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम अब ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है. आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रशंसक पहले से ही पूरी तैयारी में स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
सबको पूरी उम्मीद है कि अब तक विश्व कप में अजेय रही टीम इंडिया अपने विजय अभियान का समापन फाइनल में बड़ी जीत के साथ करेगी. विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा की गई. महाकाल मंदिर में इसके लिए भस्म आरती की गई. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि ‘…आज हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की है. हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने. हमें उम्मीद है कि आज भारत फाइनल मैच जीतेगा.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुताबले में टीम इंडिया की जीत के लिए देश भर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं. गुजरात के वडोदरा, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली, महाराष्ट्र के पुणे, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में विशेष पूजा की गई. वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखन के लिए भारतीय क्रिकेट के पुराने दिग्गज कपिल देव और सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंचे. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि हम आज ट्रॉफी उठाएंगे. हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा था…’