FIR against Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. महिला पहलवानों की शिकायत के मामले में दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.
पहला केस नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत आईपीसी की धाराओं से संबंधित है. जबकि, दूसरी प्राथमिकी अन्य वयस्क पहलवानों द्वारा दी गई शिकायतों के आधार पर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों एफआईआर की जांच गंभीरता से की जा रही है.
धरने पर बैठे पहलवानों ने ऐलान किया है कि जब तक वह जेल नहीं भेजे जाते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि आज कोर्ट का फैसला आया है, लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है. हम 6 दिनों से बैठे हैं. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा. हमारी मांग है कि उन्हें (WFI अध्यक्ष बृजभूषण) जेल में डाला जाए. मेरी PM से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए. जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे. सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है.