रायपुर। स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर WTI प्राइवेट टैक्सी कैब का टेंडर समाप्त होने के बावजूद वह जबरदस्ती एयरपोर्ट एराइवल से पिकअप कर रहे हैं।
प्राइवेट कारों से सवारी उठा रहे हैं जो की इल्लीगल है जिससे आरटीओ और गवर्नमेंट का टैक्स की चोरी हो रही हैं। WTI के द्वारा परमिट फिटनेस इंश्योरेंस जीपीएस जैसे कमर्शियल कागजात होते हैं। जिसमें सालाना 40 हजार से 50 हजार रुपए का खर्च आता है। कमर्शियल गाड़ी में पर यह WTI प्राइवेट कारों में कमर्शियल सवारी उठा रही है। जिसका विरोध करने पर जो कि विरोध शांति रूप से चल रहा था।
पुलिस प्रशासन की टीम आकर बेवजह लाठी चार्ज करने लगे और गाली गलौज भी किए। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी चालक मालक कल्याण संघ के सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर राजपूत के साथ दो और साथी टोटल तीन लोगों को उठाकर माना थाने ले जाया गया। हमें डर है कि वह हमारे अध्यक्ष को मार पीटे ना क्योंकि यह पुलिस वाले WTI से बिके हुए है!