Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
YOUTUBE से सीखा पैसा ठगी करने का तरीका, गिरफ्तार, जनपद कार्यालय का कर्मचारी बताकर KYC अपडेट के बहाने से जाता था घर, अंगूठा लगवाकर एप के जरिए पैसा करता था ट्रांसफर

प्रशांत मिश्रा@कोरिया। यूट्यूब के माध्यम से अटल आवास के नाम पर ठगी करने वाले बैकुण्ठपुर निवासी दिनेश कुमार साहू को पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. उसको यूट्यूब से पैसा ठगी करने का आइडिया आया। तब वह ईजी पे एप फरवरी 2023 में डाउनलोड कर आईडी बनाया तथा यूट्यूब वह गूगल के माध्यम से अटल आवास के हितग्राहियों का सूची निकाला और उन हितग्राहियों के घर जाकर अपने आप को जनपद कार्यालय का कर्मचारी बताकर KYC अपडेट करने के बाद तुम्हारा अटल आवास का पैसा तुम्हारे खाते में आ जाएगा झूठ बोलकर हितग्राही से उसके आधार कार्ड एवं बैंक खाता की जानकारी और मोबाइल नंबर की जानकारी मांग कर फिंगर प्रिंट डिवाइस में अंगूठा लगवा कर उनके खाते से ईजी पे ऐप में पैसा ट्रांसफर कर लेता था। जिसे बाद में अपने अकाउंट में ट्रांसफर करता था। अब तक लगभग डेढ़ लाख से अधिक की ठगी कई हितग्राहियों से कर चुका है। ठगी के रकम से लगभग 80000 रुपए जंगली रमी गेम खेल कर हार चुका है और उसी पैसे से टीवी और फ्रिज खरीदा था। मोबाइल फिंगरप्रिंट डिवाइस टीवी  फ्रिज तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कुल कीमती लगभग 65000 रुपए जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब बैकुण्ठपुर के करील धोवा निवासी बुघराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की। एक व्यक्ति द्वारा अटल आवास का KYC फार्म अपटेड  करने के नाम पर आया औऱ बोला इसके बाद तुम्हारा अटल आवास का पैसा आपके खाते में आएगा कहकर विश्वास मे लेकर उसका आधार कार्ड को मांगा और अपने मोबाइल फोन मे फिंगर प्रिंट डिवाइस जोडा और उसका खाता व बैंक तथा मोबाइल नंबर के बारे पूछा जो उसने बता दिया। उसके बाद फिंगर प्रिंट डिवाइस में दो बार अंगुठा लगवाया और उसे बोला की KYC कर दिया हूँ, 15-16 दिन मे आपका अटल आवास का पैसा 15000 रुपये आयेगा बोलकर चला गया। लेकिन ज़ब वो बैंक में पैसा निकलने गया तब उसके खाते में अटल आवास का 25000 रु का आना और उसमे से 10000 रुपए निकल जाने व खाता मे 15000 रूपये शेष है।।

https://www.khabar36.com/learned-how-to-cheat-money-from-youtube/