सनातन धर्म में सभी पर्व का अधिक महत्व होता है और सभी त्योहार किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं। ठीक इसी प्रकार से अक्षय नवमी का पर्व भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी पर मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर पूजा और दान करने से जातक के सभी तरह के कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही मनचाही जॉब मिलती है। अगर आप अपना जीवन खुशहाल चाहते हैं, तो अक्षय नवमी के दिन सच्चे मन से पूजा करें और मां लक्ष्मी के 108 नमों का जप करें। ऐसा माना जाता है कि मंत्र का जप करने से जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 09 नवंबर को देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं, नवमी तिथि का समापन 10 नवंबर को रात 09 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में 10 नवंबर को अक्षय नवमी मनाई जाएगी।
मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते समय किसी बारे में गलत न सोचे। साथ ही घर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। मान्यता है कि साफ-सफाई वाली जगह पर ही धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है।
The post अक्षय नवमी के दिन मां लक्ष्मी के इन नामों का करें जप, कभी नहीं होगी धन की कमी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.