टीआरपी डेस्क। अगले महीने देश में होली का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में मार्च माह में केवल होली ही नहीं कई ऐसे त्योहार भी हैं जिनमें अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि मार्च में कुल 12 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
इस दिन नहीं खुलेंगे बैंक
3 मार्च 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
5 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
7 मार्च 2023- धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के अवसर पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
8 मार्च 2023-होली के दिन अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, न्यू दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
9 मार्च 2023- केवल पटना में होली के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगा।
11 मार्च 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी
12 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
19 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
25 मार्च 2023- चौथे शनिवार की छुट्टी
26 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
30 मार्च 2023- राम नवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर