युवा समाज की नींव हैं और उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से, अग्रवाल युवा मंडल द्वारा अग्रवाल बैंडमिंटन लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ के अग्रवाल समाज के युवा प्रतिभागी भाग लेंगे। मोवा के Isport Badminton Arena में 8 और 9 जून को इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
इस लीग में 6 अलग-अलग आयु वर्ग होंगें। जिसमें पहले 7 साल से कम वर्ष के प्रतिभागी उसके बाद 7 से 11 साल फिर 11 से 15 साल, 15 से 19 साल, 19 से 45 साल और आख़िर में 45 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भाग लेंगे। सबसे ख़ास बात ये है कि- पुरुषों के साथ महिला खिलाड़ी भी इसमें प्रतिभागिता दर्ज कराएंगी। इसका शुभारंभ 8 जून को सुबह 6 बजे होगा। भीषण गर्मी को देखते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद सुबह 10 बजे तक कुछ लीग मैचों का आयोजन होगा उसके बाद फिर शाम 5 से रात 10 बजे तक लोगों को इसके मैच देखने को मिलेंगे। इस लीग का सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मुकाबला 9 जून रविवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगा और उसके बाद पुरस्कार वितरण और समापन होगा।