Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अनोखी प्रजाति के दिखे मछली और सांप, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

बीपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में आज सांप और मछली की दो अनोखी प्रजातियां को देखे जाने की बात सामने आई है । जिसमें नवागांव में स्थानीय ग्रामीणों ने आज मंदिर के पास हरे रंग का बेहद पतला सांप देखा बताया जाता है कि सांप ग्रीन वाइन वाइपर है जो की जहरीला नहीं होता है इस सांप की प्रजाति अमरकंटक से लगे क्षेत्र में भी कई बार देखी गई है।

वहीं दूसरी ओर मरवाही के लोहारी गांव में आज सुबह तालाब में मिली सकरमाउथ कैटफिश मछली को लेकर काफी चर्चा है। यह दुर्लभ मछली तालाब में मछली पकड़ने के दौरान एक ग्रामीण को मिली। बताया जा रहा है कि ग्रामीण ने जैसे ही तालाब एक अजीबो-गरीब मछली फंस गया। यह देखते ही लोग चौंक गए और मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। जब लोगों ने मछली के बारे में गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि इस मछली का नाम सकरमाउथ कैटफीश है। ग्रामीण ने मछली को अपने घर में सुरक्षित रखा हुआ है।

जानकारों का कहना है कि यह सकर माउथ कैटफिश मछली खासकर साउथ अमेरिका के अमेजन नदी और समुद्र में पाए जाते हैं। यह दुर्लभ प्रजाति की मछली है। यह मछली गहरे पानी की जगह नदी के किनारे किसी पत्थर से या किसी पेड पौधे से चिपक कर रहता है। यह पानी में तैरने के जगह किसी एक जगह स्थिर रहता है। जलीय जीव मामलों के जानकारों का कहना है कि सकरमाउथ कैटफिश का मुख्य भोजन गंदा पदार्थ, काई या मच्छर है। यदि इस मछली को किसी गंदे पानी के टैंक में रख दिया जाए तो यह काई और गंदगी को साफ कर सकता है…

https://www.khabar36.com/fish-and-snakes-of-unique-species-seen/