नई दिल्ली | डेस्क: अमरीका में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अडानी समूह को अब केन्या से भी बड़ा झटका मिला है. केन्याई राष्ट्रपति विलियम रुटो ने अडानी समूह के साथ विवादास्पद सौदे को रद्द कर दिया है.
रुटो ने कहा कि भारत का अडानी समूह अब केन्या के बिजली नेटवर्क और उसके मुख्य हवाई अड्डे, जोमो केन्याटा इंटरनेशनल के विस्तार की योजनाओं में शामिल नहीं होगा.
खरीद प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के दावों के बावजूद, अडानी समूह को जोमो केन्याटा हवाई अड्डे में 1.85 बिलियन डॉलर और सरकारी स्वामित्व वाली उपयोगिता कंपनी केट्राको में 736 मिलियन डॉलर का निवेश करना था. रुटो ने कहा कि उनका निर्णय “जांच एजेंसियों और साझेदार देशों द्वारा प्रदान की गई नई जानकारी” पर आधारित है. जिसके बाद उन्होंने सौदे को रद्द करने का फ़ैसला किया.
रूटो की घोषणा का संसद में सांसदों ने जोरदार तालियों और जयकारों के साथ स्वागत किया. पारदर्शिता की कमी और पैसों की क़ीमत के बारे में चिंताओं के कारण कई राजनेताओं और आम लोगों ने इस सौदे की तीखी आलोचना की थी.
इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अडानी समेत आठ लोगों के खिलाफ दायर आरोप पत्र में कहा है कि एक बड़े सौदे के लिए प्रतिवादी भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने की तैयारी में थे.
The post अब केन्या ने रद्द किए अडानी के सौदे appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.