रायपुर। चुनाव से पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दावा किया था कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार लौट रही है और अगर ऐसा नहीं होगा तो वह अपनी मूंछ मुड़वा लेंगे। इस बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर केदार कश्यप ने आड़े हाथों लिया है और कहा कि भगत चाहे तो मैं ही उनकी मूंछ मुड़वाने में उनकी मदद करूंगा.
भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि जनता ने उनके गुरुर को तोड़ने का काम किया, उनके दावे खत्म हो गए. अमरजीत भगत मेरे पड़ोसी हैं वे चाहे तो मैं ही उनकी मूंछ मुड़वाने में उनकी मदद करूंगा.
बता दें कि विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नंदकुमार साय के बाल न कटवाने के बयान पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि “उन्होंने जो कहा है कि हम बाल नहीं कटवाएगे कि जब तक सरकार नहीं बनेगा, तो हम भी बोलते है कि हमारा सरकार बहुत काम कर रही है. आदिवासियों के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, नौजवानों के लिए, हमारी भी अगर सरकार नहीं बनेगी तो हम भी मूंछ मुड़वा देंगे.”