बिलासपुर— पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अलग अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा मे देशी विदेशी शराब बरामद किया है। 9 अलग अलग कार्रवाई में करीब 100 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गांजा भी कब्जे में लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।
थाना हिर्री कार्रवाई
हिर्री पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई के दौरान ग्राम मोहदा मोड़ के पास दो कोचियों को पकड़ा है। आरोपियों का नाम श्याम लाल घृतलहरे और मंजरू चतुर्वेदी है। दोनो के पास से पुलिस ने 8 लीटर हाथ भठ्ठी का महुआ शराब बरामद किया है। आरोपियो का अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड भेजा है।
थाना मस्तूरी की कार्रवाई
मस्तूरी पुलिस ने ग्राम पाराघाट और ग्राम देवगांव में घेराबंदी कर दो आरोपियों को शराब के साथ धर दबोचा है। ग्राम पाराघाट मे आरोपी नकुल वस्त्रकार से 20 लीटर और गुहाराम खांडेकर से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। ग्राम देवगांव मे राकेश बंजारे के घर से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। तीनों आरोपीयों को अलग अलग धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया गया। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सीपत पुलिस कार्रवाई
सीपत पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम मोहरा में धावा बोला। श्रवण सूर्यवंशी को किराना दुकान में शराब बेचते पकड़ा है। पुलिस ने ग्राम टेकर में उमेंद कुमार सूर्यवंशी के घर से शराब बिक्री करते धर दबोचा है। श्रवण सूर्यवंशी और उमेंद सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड भेजा है। दोनो के पास से कुल 8 लीटर शराब बरामद किय ाहै।
बेलगहना-कोटा पुलिस की कार्रवाई
बेलगहना पुलिस ने ग्राम नगोई भदरापारा में दस लीटर शराब के साथ आरोपी कुंवर सिंह यादव को घेराबन्दी कर पकड़ा है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमान्ड पर भेजा है।
रतनपुर पुलिस कार्रवाई
रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई कर ग्राम भरवीडीह में भूपेन्द्र कुमार कमल और आर्यन कमल को घेराबंदी के बाद 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
तखतपुर पुलिस कार्रवाई
तखतपुर पुलिस ने नागचुई जूनापारा चौकी से 8 लीटर शराब के साथ आरोपी संजय रजक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
मल्हार पुलिस कार्रवाई
मल्हार पुलिस ने वार्ड क्रमांक 2 से आरोपी रज्जू देवार को देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से शराब बिक्री का रकम भी बरामद किया गया है। आबकारी अधिनियम् के तहत कारवाही कर जेल दाखिल कराया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस कार्रवाई
सिटी कोतवाली पुलिस ने पानी टंकी कतियापारा के पास आरोपी जितेन्द्र बैस को शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी से 950 ग्राम गांजा बरामद किया गया। विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सिविल लाइन पुलिस कार्रवाई
मुखबीर की सूचना पर सरकन्डा पुलिस टीम ने कुरूदबाड़ी दुर्गा मंदिर के पास औचक धावा बोला। पुलिस ने बजंरग चौक निवासी रविशंकर पांडेय को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल 8 नग अंग्रेजी शराब और 23 नग देशी मदिरा मसाला जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 34(2) की कार्यवाही गयी है।