अलायंस एयर ने छत्तीसगढ़वासियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। पहले बिलासपुर से जगदलपुर की हवाई यात्रा शुरू करने की घोषणा के बाद अब बिलासपुर से दिल्ली-कोलकाता के लिए भी हवाई सेवा रोज़ाना उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी गई है। हवाई जन सेवा संघर्ष समिति बिलासपुर के आंदोलन करने बाद अन्य संगठनों ने भी हवाई सेवा बहाल करने के लिए अपनी आवाज़ मुखरित की थी, जिसका सार्थक परिणाम अब निकलकर आ रहा है। अलायंस एयर इसके पहले जबलपुर और प्रयागराज के लिए भी बंद हो चुकी हवाई सेवा को शुरू करने की घोषणा की थी।