Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अवैध शराब परिवहन करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, 5 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुंडा बदमाश और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान कार्यवाही में दिनांक 04.12.2024 को सायबर सेल एवं चौकी चिखली पुलिस द्वारा पुख्ता सूचना के आधार पर भेड़ीकला अग्रवाल पोहा मिल के पास अवैध शराब बिक्री हेतू परिवहन कर रहे आरोपी प्रदीप कुमार पारधी पिता स्व. प्रमोद पारधी, उम्र-25 साल, प्रकाश पारधी पिता स्व. ज्ञानीलाल, उम्र-22 साल, साकिनान-बोईरडीह, ओपी चिखली, जिला-राजनांदगांव के कब्जे से 120 पौवा शोले प्लेन देशी मदिरा शराब कुल 21600 एमएल कीमती 10800 रूपये एवं मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 08-एस 8107 कीमती लगभग 25000 रूपये जुमला कीमती 35800 रूपये को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया व आरोपियो से कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी प्रकाश पारधी द्वारा उक्त 120 पौवा शोले प्लेन देशी मदिरा शराब को कुंदन चौधरी के कहने पर ले जाना बताने पर आरोपी कुंदन चौधरी पिता यशवंत चौधरी, उम्र-21 वर्ष, साकिन-राजीव नगर, वार्ड नंबर-42, थाना-बसंतपुर को शीतला मंदिर तालाब के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह अभियान कार्यवाही मे ग्राम गठूला धर्मकांटा के पास मेन रोड में आरोपी टाकेश्वर साहू पिता तामेश्वर साहू, उम्र-25 साल, साकिन बुंदेली, थाना-ठेलकाडीह, जिला-राजनांदगांव, गजेन्द्र कन्नौजे पिता विनोद कन्नौजे, उम्र-23 साल, साकिन-रेंगाकठेरा, थाना लालबाग, जिला-राजनांदगांव के कब्जे से 35 पौवा शोले मसाला देशी मदिरा शराब कुल 6300 एमएल कीमती 3850 रूपये एवं एक्टीवा क्रमांक सीजी 08-एपी 0913 कीमती 15000 रूपये कुल जुमला 18850 रूपये को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत साक्ष्य सबुत पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी प्रकाश पारधी एवं कुंदन चौधरी दोनो आदतन अपराधी है। दोनों के खिलाफ पूर्व में कई मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज है।
उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, थाना प्रभारी कोतवाली संजय बरेठ, प्रभारी चिखली चौकी सउनि शत्रुहन टंडन, प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा, अरूण नेताम, समारूराम सर्पा, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति साहू, आरक्षक सिंधु सिन्हा, कमल तामेश्वर भुआर्य, मिर्जा असलम बेग एवं सायबर सेल सउनि द्वारिका लाउत्रे, प्रधान आरक्षक अनित शुक्ला, आरक्षक अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, अविनाश झा एवं कोतवाली से रूपेन्द्र वर्मा का महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=17386