Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अवैध संबंध का विरोध करने पर होली की रात की थी हत्या

वैध संबंध का विरोध करने पर होली की रात की थी हत्या

– पति समेत अन्य ससुराल वालों ने जमीन में दबाया था शव, 23 दिन बाद कुत्तों ने खोला राज
– पति, सास और जेठानी को गिरफ्तार कर किया खुलासा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। अवैध संबंध का विरोध करने पर आठ मार्च को कामबक्सपुर निवासी पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर सरिता की हत्या कर शव जमीन में दबा दिया था। वारदात के 23 दिन बाद शुक्रवार को कुत्तों ने दुर्गंध आने पर जमीन खोदी तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक सरिता को शक था कि उसके पति की परिवार की महिला से अवैध संबंध हैं। इसका वह विरोध करती थी, इसी बात को लेकर उसका पति से झगड़ा होता था। पुलिस ने इस मामले में सरिता के पति जोगेंद्र उर्फ लाला, सास संता और भाभी ऊषा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ग्रेनो वेस्ट के तुस्याना गांव निवासी हरिओम की बेटी सरिता की शादी 16 फरवरी 2015 को डेरी कामबक्सपुर गांव निवासी जोगिंदर के साथ हुई थी। आठ मार्च को सरिता लापता हो गई। नौ मार्च को जोगिंदर ने नालेज पार्क थाने में पत्नी सरिता के लापता होेन की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं सरिता के भाई नरेंद्र की शिकायत पर 15 मार्च को पति जोगिंदर, सास संता, जेठ भूपेंद्र, जेठानी ऊषा, चचिया ससुर विजयपाल, ननदोई मनोज, विनोद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अपहरण का केस दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि सरिता को शक था कि जोगेंद्र के परिवार की महिला से अवैध संबंध हैं। वह इसका विरोध करती थी। इसको लेकर अक्सर झगड़ा होता था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जोगेंद्र ने आधी रात को गला दबाकर सरिता की हत्या कर दी। जोगेंद्र ने भाई भूपेंद्र, भाभी ऊषा व मां संता के साथ मिलकर उसके शव को छुपाया था। 12 मार्च 2021 को सरिता ने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत देने पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज की थी। आरोपियों ने फावड़े से गड्डा खोदकर शव जमीन मेें दबाया था। इस फावड़े को पुलिस ने बरामद किया है।

शव छिपाकर करते रहे पुलिस व ग्रामीणों को गुमराह
आरोपी सरिता का शव जमीन में दबाने के बाद बेखौफ होकर अपने घर रहे। आरोपी जोगेंद्र तो अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कराने थाने भी पहुंचा। आरोपी पुलिस व ग्रामीणों को यह कहकर गुमराह करते रहे कि सरिता किसी से मोबाइल पर बात करती थी। वह उसी के साथ चली गई होगी। आरोपी सरिता पर ही झूठा आरोप लगाने लगे। मायके पक्ष के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कई बार आरोपियों से पूछताछ की लेकिन आरोपी झूठ बोलते रहे।

The post अवैध संबंध का विरोध करने पर होली की रात की थी हत्या appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=80733