राजनांदगांव। जिले की कोतवाली पुलिस की आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है..इसी कड़ी में पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है…जबकि उत्पात मचाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है…वहीं एक आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू को जब्त किया गया है…जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है…
जानकारी के मुताबिक एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर शहर के अदरूनी इलाकों में असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है…इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हर्षित सिंह नाम व्यक्ति पुराना बस स्टैंड के फ्लाई ओवर के नीचे खड़ा है..और अपने पास धारदार चाकू भी रखा हुआ है…जो कि बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है..सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची…आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा..जिसके पास से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया है…वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है…बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है..जो कि इससे पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है….इसके साथ ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में उत्पात मचाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया..जिनकी पहचान दुर्गा चौक निवासी दिनेश कुमार देवागंन और दूसरा आरोपी लक्की सोनवान निवासी अटल आवास लाखोली के रूप में हुई…जिन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है..