Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ले ली मरीज़ की जान, न्याय मिलने पर ही मुखाग्नि देने को अड़ा पति

डूमरतराई में स्थित दूरबीन एडवांस हॉस्पिटल की लापरवाही से एक मरीज़ की जान चली गई। जो महिला अपने पेट में दर्द की शिकायत लेकर यहाँ पहुंची थी, उसकी अंतड़ी का ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत इतनी ज़्यादा ख़राब हो गई कि- उसे गंभीर हालत में मेकाहारा लाया गया, जहाँ आज उसकी मौत हो गई। मृतिका का नाम केसर बाई था, जो मंदिर हसौद की रहने वाली थी। उनके पति भुनेश्वर धीवर ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि- पैसे ऐंठने के नाम पर कोरे कागज़ में, बिना कारण बताए मेरी सासु माँ का हस्ताक्षर ले लिया गया और जब मुझे ऐसा करने को कहा तो मैंने मना किया। तभी मुझे गड़बड़ी का अंदाज़ा हो गया था। जब हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए व्यवस्था नहीं थी, तो ऑपरेशन क्यों किया गया? भुनेश्वर धीवर ने कहा है कि- इलाज के नाम पर उसकी पत्नी की हत्या की गई है। परिवारवालों का कहना है कि- अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही से ये सब हुआ है, तो उन सबको जेल होना चाहिए।

पति ने आगे कहा कि- अस्पताल में व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है, यहाँ बस ठगने और पैसे ऐंठने का खेल होता है। पहले आयुष्मान कार्ड में इलाज की बात हुई थी, बाद में पैसे के लिए बोलने लगे। पत्नी की मौत के बाद भुनेश्वर की ज़िद है कि- जब तक उसे न्याय नहीं मिलता, तब तक वो अपनी पत्नी के शव को मुखाग्नि नहीं देगा।

https://chhattisgarhtimes.in/2024/05/20/%E0%A4%85%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%B5/