नागपुर | डेस्क : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोपी ब्रह्मोस एयरोस्पेस के इंजीनियर निशांत अग्रवाल को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है. उन्हें 14 साल का सश्रम कारावास भी भुगतना होगा.
पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में नागपुर की एक ज़िला अदालत ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के इंजीनियर निशांत अग्रवाल को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है.
निशांत अग्रवाल को 2018 में गिरफ़्तार किया गया था.
उन्हें मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी के एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में नागपुर से गिरफ़्तार किया गया था, जहां वो ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे.
उन पर आरोप है कि उन्होंने कोड गेम्स के जरिए ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी जानकारी आईएसआई को भेजा करते थे.
हालांकि अप्रैल 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने उन्हें जमानत दे दी थी.
अब सोमवार को नागपुर की स्थानीय अदालत ने उन्हें आजीवन कैद की सज़ा सुनाई है.
अदालत ने निशांत अग्रवाल को आईडी एक्ट की धारा 66 (एफ़) के तहत दंडनीय अपराध के लिए सीपीसी की धारा 235 और ऑफ़िशियल सीक्रेट्स एक्ट (ओएसए) की विभिन्न धाराओं में दोषी माना.
The post आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले इंजीनियर को उम्रकैद appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.