मुंबई | डेस्कः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के चंद मिनट पहले राज्य के सरकारी और बीएमसी कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस की घोषणा की है. इस प्रकार सीएम शिंदे ने सरकारी कर्मचारियों को साधने के लिए अपना अंतिम पैतरा चला है.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया.
यहां 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान करने के बाद आधिकारिक रूप से घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला था, उसके कुछ देर पहले की शिंदे सरकार ने बोनस की घोषणा की.
सरकार ने महाराष्ट्र के बीएमसी यानी बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन के कर्मचारियों को 29 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की है.
यह राशि पिछले साल से तीन हजार रुपये ज्यादा है. पिछले साल सीएम शिंदे ने इन कर्मचारियों को 26 हजार दीवाली बोनस की घोषणा की थी.
इसी प्रकार किंडर गार्टन शिक्षकों और आशा वर्कर्स को भी बोनस दिया जाएगा.
बोनस को लेकर कुछ दिन पहले ही राज्यसभा सांसद रामदास अठावले की अध्यक्षता वाले मजदूर संघ ने बीएमसी के कर्मचारियों के लिए 40 हजार रुपये के दीवाली बोनस की मांग की थी.
साथ ही यूनियन ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और नगर निगम के आयुक्त से कर्मचारियों को एक्स ग्रेसिया बोनस देने की मांग की थी.
The post आचार संहिता से पहले शिंदे ने चली अंतिम चाल appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.