संदेश गुप्ता@धमतरी। भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज धमतरी जिले में प्रवेश करेगी। कुरूद विधानसभा के भखारा में बाइक रैली निकाल कर स्वागत करेंगे। स्वागत बाद भखारा में आमसभा का आयोजन होगा। दोपहर बाद धमतरी विधानसभा में रोड शो और सभा का आयोजन होगा। धमतरी के पुरानी कृषि मंडी में आम सभा को संबोधित करेंगे। धमतरी परिवर्तन यात्रा प्रभारी अजय चंद्राकर ने तैयारियां पूरी हो चुकी है।शाम 4 बजे सिहावा विधानसभा परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी।