नई दिल्ली. बीसलपुर में दबंग की मारपीट से परेशान होकर दुकानदार ने सल्फास की 10 गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. मरने पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें पुलिस पर भी कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने कहा कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. अगर आरोपी सही साबित हुए तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मामला बीसलपुर के नगरिया फतेहपुर इलाके का है. मृतक ने सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र किया कि उसने जब थाने में दबंग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, तो पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं की. मंगलवार को मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता ओमपाल बारह पत्थर पर साइकिल की दुकान चलाता था.
दुकान के पास में ही ट्रॉली की दुकान है. दुकान चलाने वाला दबंग और उसका भाई आए दिन ओमपाल को परेशान किया करते थे. दोनों चाहते थे कि ओमपाल दुकान बंद करके चला जाए. उसे धमकी दी जाती थी कि एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा लिखा देंगे. ओमपाल ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे दोनों भाइयों के हौसले बढ़ते चले गए.