नई दिल्ली। देश की नई संसद में दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार से शुरू होने जा रही है और बताया जा रहा है कि देश के नए संसद भवन में देश के लगभग आधी आबादी यानी महिलाओं से जुड़ा हुआ पहला कानून पास होगा.
बताया जा रहा है कि भाजपा ने इसे एक बड़ा अवसर बनाने की भी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने अपने दिल्ली के और दिल्ली की सीमा से सटे अन्य राज्यों के सांसदों को महिलाओं को बड़े पैमाने पर दिल्ली लाने को कहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन महिलाओं को संबोधित भी कर सकते हैं। इन महिलाओं को संसद में दर्शक के तौर पर ले जाने पर भी विचार किया जा रहा है.