हृदेश केसरी@बिलासपुर। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश चंद सिन्हा, जस्टिस आरके अग्रवाल ने रविवार अवकाश के दिन सिम्स मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था और इलाज को लेकर कोर्ट को फटकार लगाई। सिम्स अधीक्षक को इलाज के नाम पर लापरवाही और व्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाई। स्वास्थ्य सचिव को भी नोटिस जारी किया गया। चीफ जस्टिस ने जिला कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है या कमेटी सिम्स मेडिकल कॉलेज का जांच कर हाई कोर्ट को रिपोर्ट देगी।
हाईकोर्ट के महाधिवक्ता ने कोर्ट को अपील की। शासन कमेटी बनाकर सिम्स मेडिकल कॉलेज का जांच करके व्यवस्था को ठीक करेगी । सिम्स में बुनियादी इलाज को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं। गंदगी फैली रहती है। सिम्स परिसर में चीफ जस्टिस ने सिम्स अधीक्षक से पूछा कि आप अपने चेंबर में जाते हैं तो उसे समय आप नहीं देखते गंदगी को सिम्स अधीक्षक के पास कोई भी जवाब नहीं था ।