राजनांदगांव। सिटी कोतवाली पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में शामिल आरोपी 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद रिमाण्ड पर भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक 23 सितंबर को एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर मेडिकल अस्पताल पेन्ड्री राजनांदगांव में भर्ती हुआ। सूचना पर अस्पताल पहुंच कर मुत्तजर्रर यशवंत यादव पिता युगल कियाोर यादव उम्र 36 वर्ष साकिन वार्डनं. 43 बंगाली चाल बसंतपुर जिला राजनांदगांव से पूछताछ करने पर मुत्तजर्रर ने बताया कि 22- 23 सितंबर की रात्रि 12ः30 से 01ः00 बजे के मध्य होटल रेलिस होटल के पास आरोपी राहुल मरकाम पिता शंकर मरकाम उम्र 21 वर्ष बंगाली चाल बसंतपुर द्वारा पुरानी बात व आपसी रंजिश को लेकर मां बहन की अश्लील गालीगलौज कर जान से मारने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से गले में वार कर प्राण घातक हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 747/23 धारा 294, 307 कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी के पतासाजी के लिए टीम तैयार किया गया। गठित टीम के द्वारा 4 घंटे के भीतर आरोपी राहुल मरकाम पिता शंकर मरकाम उम्र 21 वर्ष बंगाली चाल बसंतपुर का पता तलाश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनसे पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, शत्रुघ्न टण्डन, आरक्षक अविनाश झा, प्रख्यात जैन एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।