शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। आम आदमी पार्टी ने अंबिकापुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित कर अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज की भर्तियों में हुए अनियमिता को लेकर खुलासा किया है. आपको बता दे कि 2016 में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को मान्यता मिलने के बाद से स्वास्थ्य कर्मियों की भर्तियों का दौर तब से चला आ रहा है.
बावजूद इसके अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में तय नियम को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार कर स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सीधे तौर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर आरोप लगाया है और कहां है कि अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में ऐसे कई पोस्ट की भर्तियां हुई हैं. जिसमें 12वीं क्लास की योग्यता को हटाकर आठवीं क्लास कर दिया गया तो वही सरगुजा जिले में नियम कायदे को ताक पर रखकर कई अस्पताल शहर में खोल दिए गए हैं. जहां गरीब लोगों से प्राइवेट अस्पताल के द्वारा इलाज के नाम पर लुटा जा रहा है।