Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आयुक्त विश्वकर्मा ने राजस्व विभाग की बैठक में शासन द्वारा निर्धारित माहवार लक्ष्य के अनुरूप वसूली के दिये निर्देश

राजनांदगांव। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने राजस्व वसूली की बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर कम वसूली पर नराजगी व्यक्त करते हुये शासन द्वारा निर्धारित माहवार लक्ष्य के अनुरूप वसूली के निर्देश दिये। उन्होंने श्रमिक बाहुल्य वार्डो में शिविर लगाकर एवं टीम बनाकर वसूली करने कहा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बैठक में सहायक राजस्व निरीक्षकों से वार्डवार वसूली की जानकारी ली। जहां उन्होंने कम वसूली पर नराजगी व्यक्त किये, वहीं अच्छी वसूली कर्ता को शाबासी भी दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिये शासन द्वारा हर माह के लिये निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करना है। उन्होंने क्यूआर कोड के माध्यम से वसूली की जानकारी ली, और उससे आने वाली समस्या से अवगत हुये। सहायक राजस्व निरीक्षकों ने कहा कि कई करदाता क्यूआर कोड से भुगतान नहीं कर नगद या चेक के माध्यम से भुगतान करने की बात करते है, कुछ लोगों के द्वारा बाद में भुगतान करने बोला जाता है। साथ ही पावती की दिक्कत आ रही है, क्योंकि भुगतान सीधे बैंक खाते में जाता है, और समय में पावती नहीं मिल पाती।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बैंक वालों से बात कर ली गयी है, उन्होंने रोकपाल से कहा कि बैक से संपर्क कर सप्ताह के अंत में स्टेटमेंट मंगावे। उन्होंने कहा कि करदाताओं को समझाये कि सुगम राजस्व वसूली तथा राजस्व वसूली बढ़ाने क्यूआर कोड की सुविधा करदाताओं को दी जा रही है, जो करदाता नहीं मिले या बाद में भुगतान करेंगे, बोलने वाले के घर क्यूआर कोड छोड़ कर आवे, ताकि वे अपनी सुविधा अनुसार भुगतान कर सके, भुगतान की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें रसीद देंवे। उन्होंने विवरणी के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि जिनके द्वारा विवरणी नहीं भरा गया है, उनसे स्व विवरणी भरावे और विवरणी के आधार पर वसूली करना सुनिश्चित करे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने उपायुक्त मोबिन अली से कहा कि श्रमिक बाहुल्य वार्डो जहां वसूली का प्रतिशत बहुत कम है, वहां शिविर लगावे तथा टीम बनाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी करने कहा, नोटिस उपरांत बकाया कर की अदायगी नहीं करने पर संबंधित का नल विच्छेदन की कार्यवाही करें तथा समाचार पत्र में नाम प्रकाशित करे। उन्होंने 20 प्रतिशत से कम वसूली कर्ता को नोटिस जारी करने उपायुक्त से कहा। साथ ही राजस्व कार्यालय में वसूली के लिये काउंटर लगावे, जहां किसी भी वार्ड का करदाता अपने करों का भुगतान कर सके। इसके अलावा द्वितीय पाली में चार बजे से प्रत्येक दिन राजस्व कार्यालय में सभी सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहकर वसूली करना सुनिश्चित करेंगे।
आयुक्त ने दुकानों की वसूली के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि दुकानों की वसुली कम है, दुकानों का किराया कड़ाई से वसूली करना सुनिश्चित करें, जिन दुकानों की नीलामी हो गयी है, उन दुकानों का शत-प्रतिशत प्रीमियम वसूली कर किराया चालू करावे। जिन दुकानदारों के द्वारा अनुबंध नहीं कराया गया है और जिनके द्वारा लंबे समय से दुकान किराया नहीं दिया गया है उनकी दुकानें सील कर निरस्तीकरण की कार्यवाही करें। इसी प्रकार शेष दुकानों की नीलामी करावे। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जावेगी। आगामी बैठक में प्रगति से अवगत कराये, प्रगति नहीं आने पर संबंधित के उपर कार्यवाही की जावेगी।
बैठक में सहायक राजस्व अधिकारी जगीनराम चंद्रवंशी सहित राजस्व निरीक्षक, समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=18824