बिलासपुर ज़िले में आरक्षक ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, फिर जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी उसकी बात ना मानकर फ़रार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस भर्ती के दौरान पीड़िता की जान पहचान सरकंडा थाने में पदस्थ आरक्षक सौरभ चौबे हुई। धीरे-धीरे ये प्यार में बदल गया। प्रेम संबंध के दौरान ही आरक्षक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती आरक्षक को शादी के लिए कहती तो वो मना करने लगता। पीड़िता के लगातार दबाव बनाने से उसने शादी से इनकार कर दिया और अपने परिजनों से मिलने घर आ पहुंचा, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।