कल सुबह एक युवक ने स्टेट बैंक के सामने रंजना यादव को बड़ी बेरहमी से चाकू से गोदकर मार डाला और अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एसपी भावना गुप्ता ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि- आरोपी दुर्गेश ने पहले ही दो शादियां कर रखी थी। उसने अपनी दूसरी पत्नी से प्रेम विवाह किया था। इन सबके बावजूद उसने मृतका रंजना यादव से प्रेम संबंध स्थापित किया, लेकिन रंजना ने भी लगभग 2 महीने पहले उससे अपने रिश्ते ख़त्म कर दिए थे। ब्रेकअप के बाद उसने रंजना से अपने दिए मोबाइल और गिफ़्ट मांगे, जिसका उसको संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला। इस बात का उसको इतना बुरा लगा कि- उसने रंजना को मौत के घाट उतारने का फ़ैसला कर लिया और 15 दिन पहले अमेजन साइट से चाकू मंगवाया।
इसके बाद आरोपी दुर्गेश मौके की तलाश में था। वो मरवाही के पेट्रोल पंप में काम करता था और जिस दिन उसने वारदात को अंजाम दिया, उस दिन वो अपने काम से छुट्टी लेकर रंजना के हत्या की नीयत से ही आया था। बैंक के सामने उसे मौका मिला और देखते ही देखते उसने अपनी जेब से चाकू निकला और रंजना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी दुर्गेश फ़रार हो गया था, जिसे मरवाही के चिचगोहना गांव से गिरफ़्तार किया गया है।