इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति पद से ममता चंद्राकर (मोक्षदा चंद्राकर) को हटा दिया गया है। बता दें कि- पूर्व कांग्रेस सरकार ने 2020 में मोक्षदा चंद्राकर को कुलपति के पद पर नियुक्त किया था, लेकिन तब से उनका विरोध चल रहा था। कुलपति पद से हटाए जाने का आदेश राज्यपाल के सचिव ने जारी किया। अब नए आदेश आने तक कुलपति का प्रभार संभागायुक्त दुर्ग, संभाग को सौंप दिया गया है।