Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इंदिरा नगर व राजीव नगर एसएलआरएम सेंटर का आयुक्त ने किया निरीक्षण

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता आज सुबह तकनीकी अधिकारियों के साथ इंदिरा नगर तथा राजीव नगर एसएलआरएम सेंटर का जायजा लेकर कचरा पृथककरण की जानकारी ली तथा अधोसंरचना मद अंतर्गत नाला निर्माण एवं प्रस्तावित एसटीपी निर्माण के लिये स्थल निरीक्षण किये।
आयुक्त श्री गुप्ता इंदिरा नगर एसएलआरएम सेंटर एवं राजीव नगर एसएलआरएम सेंटर का क्रमशः निरीक्षण कर सेंटर प्रभारी से कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर प्रतिदिन गीला-सुखा कचरा पृथककर गीला कचरा से खाद बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीट में डले कचरा की निर्धारित समयावधि में पल्टी करें, समयावधि के पश्चात कार्य न करें, खाद बनाने में कोताही न बरते। वर्तमान में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर खाद का विक्रय करें, खाद के लिये निजी उद्यान, घर की बागवानी हेतु उपयोग करने लोगों को जानकारी देवे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदी कचरा संग्रहण के दौरान लोगों को घर में ही कचरा पृथककरण कर देने समझाईश देवे, उन्हें बताये कि जिला एवं सुखा कचरा अलग-अलग डिब्बा में रखें तथा बतावे कि कचरा गाड़ी आने पर ही स्वच्छता दीदीयों को कचरा देवें, घर के आस पास व नाली में कचरा न डाले। उन्होंने प्रभारी से कहा कि शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करें, जिनके द्वारा लंबे समय से यूजर चार्ज नहीं दिया जा रहा है, वहां वार्ड प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक के साथ जाकर वसूली करें। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को भी निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता निरीक्षण के दौरान गौरव पथ में समता भवन के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत नाला निर्माण के लिये स्थल निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा कि जल्द नाला निर्माण प्रारंभ कराये, जिससे पानी निकासी की समस्या दूर हो सके और पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने एसटीपी निर्माण के लिये प्रस्तावित स्थल मोहारा नाला के पास एवं पारीनाला के पास जायजा लेकर नाला से पानी आने की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके ने बताया कि मोहारा नदी व पारीनाला में गंदा पानी आने रोकने एसटीपी का निर्माण किया जाना है, जिसके लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। पारीनाला के पास 15 एमएलडी प्लांट निर्माण किया जायेगा, जिसमें रेल्वे पटरी पार के ढाबा, चिखली, गौरीनगर आदि क्षेत्र से नाले के माध्यम से पानी प्लांट में आयेगा, इसी प्रकार मोहारा के पास 26 एमएलडी के प्लांट में गोकुल नगर, आरके नगर, आशा नगर, इंदिरा नगर, नंदई आदि क्षेत्र के नाला का पानी प्लांट में आयेगा, जिसका शोधन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन स्वीकृति पश्चात कार्य प्रांरभ किया जायेगा।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि शासन स्वीकृति पश्चात जल्द प्रक्रिया कर प्राथमिकता से कार्य कराया जावे, ताकि नाला का गंदा पानी नदी नाला में न जावे। उन्होंने शेष निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्र.सहायक अभियंता दीपक महला, उप अभियंता तिलक राज धु्रव, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=13331