दन्तेवाड़ा। जिला के थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुचनार कोड़नार घाट में सप्ताहिक बाजार बारसूर से वापस लौटते समय ग्रामीणों की नाव पलट गई। जिससे नाव पर सभी सवार इंद्रावती में बहने लगे। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना बारसूर को देने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, गौरव राय , अति पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, एसडीओपी बारसूर आशा रानी, एसडीआरएफ नगर सेना एवं डीआरजी बस्तर फ़ाइटर्स की टीम मौके पर पहुँची और टीम द्वारा इन्द्रावती नदी में डूब रहे ग्रामीणों को सुरक्षित बचा लिया गया ।
सभी सातों ग्रामीण साप्ताहिक बाजार करने बारसूर आये हुये थे, वापसी के दौरान नाव से वापस अपने गॉव कोड़नार व कौशलनार जा रहे थे। इन्द्रावती नदी का बहाव तेज होने के कारण नदी पार करते समय हादसा हुआ। हादसे के बाद नाव पर सवार तीन व्यक्ति गंगूराम, गुण्डा/लक्ष्मण निवासी कोड़नार एवं साई निवासी कौशलनार तैर कर नदी पार कर गये तथा शेष 04 व्यक्ति राजकुमार और मांशा निवासी कोड़नार,सुभि और बोटीराम निवासी कौशलनार बीच नदी में जाकर पेड़ पर फँस गये थे जिन्हें बोट की सहायता से पुलिस अधीक्षक, श्री गौरव राय (भापुसे)के निर्देशन में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं नगर सेना की एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सुरक्षित इन्द्रावती नदी से बाहर निकाला गया। रिस्क्यू किये गये सभी ग्रामीण स्वस्थ्य हैं ।