कहते हैं प्रेम में बड़ी शक्ति होती है, जो किसी को भी अपने वश में कर सकती है। छत्तीसगढ़ के कोरिया ज़िले के ग्राम चारपारा में इंसान और सांप के बीच अनोखा रिश्ता बन गया है। यहां पिछले कुछ दिनों से एक आश्चर्यजनक दृश्य देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि- यहां के एक तालाब में लोगों ने नाग के जोड़े को देखा। उसके बाद उनमें से एक नाग तालाब में घूमकर लोगों के पास स्वयं ही आ गया, ये देखकर कुछ लोगों ने उसे दूध पिलाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद से अब नाग बड़े आराम से लोगों के पास आ-जा रहा है। कोई इसे दैवीय कृपा मानकर नाग की पूजा कर रहा है, तो कोई उसे छूकर आशीर्वाद मांग रहा है। लगता है कि- नाग भी लोगों के प्रेम से अभिभूत हो गया है, शायद इसीलिए विषधर होने के बाद भी, उसका गुस्सा दिखाई नहीं दे रहा है। इस घटना को 15 दिन हो चुके हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है।
ग्रामीणों के अनुसार- गांव के ही रहने वाले के अमरसिंह ने तीन दिन पहले नाग को अपने गले मे उठाकर ले जाने की कोशिश की थी, तो नाग ने उसे काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन उसके बाद से सांप का प्रकोप नहीं, बल्कि प्रेम देखने को मिल रहा है। हालांकि लोग अमरसिंह के जैसे उसे उठाकर ले जाने की कोशिश नहीं करते, ना ही गले में डालने का जोख़िम उठा रहे हैं। इस आश्चर्यजनक घटना को सुनने के बाद दूर-दूर से लोग नाग के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।