Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इस ऐप से जानें महाकाल लोक की मूर्तियों की कहानी, क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी जानकारी

उज्जैन (Ujjain) में बनाए गए खूबसूरत महाकाल लोक (Mahakal Lok) का 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण कर दिया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल लोक का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां भगवान शिव से जुड़ी कई प्रतिमाओं को तैयार किया गया है। इन्हें निहारने के लिए और इनके बारे में जानने के लिए श्रद्धालुओं में उत्सुकता भी देखी जा रही है। अब श्रद्धालु क्यूआर कोड को स्कैन कर भगवान शिव की महिमा के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उमा ऐप (UMA) के माध्यम से श्रद्धालुओं को यह जानकारी दी जा रही है।

जो भी श्रद्धालु महाकाल लोक का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं उन्हें शिव की कथाएं सुनने का लाभ मिल रहा है। खास बात यह है कि श्रद्धालु अपने मोबाइल के जरिए आराम से हर मूर्ति से संबंधित जानकारी पढ़ और सुन सकते हैं। इसके लिए UMA ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद मूर्ति और स्कल्पचर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसे स्कैन करते ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड

श्रद्धालु प्ले स्टोर पर जाकर उमा ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद यहां म्यूरल और प्रतिमा दो ऑप्शन नजर आएंगे। क्यूआर कोड का ऑप्शन भी ऐप में दिया हुआ है। जैसे ही आप इसे स्कैन करेंगे मूर्ति से संबंधित जानकारी ऑडियो फॉर्मेट में सुनाई देगी।

एप्लीकेशन में मिलेंगे ये ऑप्शन

इस एप्लीकेशन में शिव की सारी महिमा सुनाई देगी साथ ही फोंट साइज, फीडबैक देने, शिकायत दर्ज करने और ऑडियो तथा टेक्स्ट शेयर करने का ऑप्शन भी दिया गया है। एप्लीकेशन में क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद मूर्ति से संबंधित कहानी छोटे या बड़े फॉर्मेट में सुनने का ऑप्शन भी मिलेगा। यहां पर सप्त ऋषि और भगवान शिव के विवाह का म्यूरल सबसे बड़ा लगाया गया है जिसकी जानकारी ली जा सकती है।

बता दें कि महाकाल लोक में 200 मूर्तियां, 52 म्यूरल और 80 स्कल्पचर लगाए गए हैं। यह सभी भगवान शिव की महिमा का बखान करते हैं। क्यूआर कोड के जरिए इन सभी की जानकारी फिलहाल हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी में मौजूद है। आने वाले समय में अन्य भाषाओं में भी यह जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

The post इस ऐप से जानें महाकाल लोक की मूर्तियों की कहानी, क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी जानकारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/know-the-story-of-the-idols-of-mahakal-lok-from-the-uma-app-information-will-be-available-as-soon-as-you-scan/