मनीष सरवैया@महासमुंद। ई केवाईसी कराने गए हितग्राही ने उचित मूल्य दुकान के संचालक के साथ मारपीट कर दी। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली और खाद्य विभाग में की गई है।
शासन के आदेश के बाद सरकारी उचित मूल्य की दुकानों में पूरे परिवार के सदस्यों की आधार कार्ड अपडेट कराकर ई केवाईसी कराने का निर्देश जारी कर दिया गया। शासन के आदेशानुसार 31 जून तक सभी हितग्राहियों को और उनके परिवार को उचित मूल्य की सरकारी दुकान में पहुंचकर ईकेवाईसी कराना है। महासमुंद शहर के वार्ड नंबर 23 में ईकेवाईसी करने पहुंचे जेम्स नंद पिता सुनील कुमार नंद उचित मूल्य सरकारी दुकान में कार्यरत संतोष चेलक के साथ मारपीट की गई। ईकेवाईसी करने में समय अत्यधिक लग रहा है। उचित मूल्य राशन दुकान के संचालक का कहना है कि ई केवाईसी करने में समय लगा हैं और कई तरह की समस्या भी आ रही। जिस वजह से आम लोगो को लगता है कि दुकानदार परेशान कर रहा है जबकि समस्या तकनीकी है।मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 323,294,506 का मामला दर्ज कर लिया है।