रवि तिवारी@देवभोग। महंगाई के इस दौर में लोग अगर बीमार पड़ जाए तो उनको अस्पतालों के चक्कर लगाने के साथ ही इलाज के लिए महंगी दवाइयां खरीदने के बोझ तले दबना पड़ता है। आर्थिक रूप से असक्षम लोगों के लिए तो यह पीड़ा और भी ज्यादा कष्ट दायक होती है, लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमजनों की इस पीड़ा व दर्द को समझते हुए उनको राहत पहुंचाने के लिए श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रदेश भर में शुरू किया। आज शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना आर्थिक रूप से कमजोर,गरीब लोगों के साथ ही मध्यम व अन्य सभी वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। क्योंकि बीमारी के इलाज के लिए लोगों को अब महंगी दवाइयां खरीदने के बोझ से मुक्ति मिल गई है। लोगों को उनके जरूरत की दवाइयां श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में आधे से भी कम दर के साथ काफी सस्ते में मिलने लगी है। इसी क्रम में देवभोग ब्लॉक में भी धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का संचालन शुरू किया जा चुका है, मेडिकल स्टोर के संचालक डॉक्टर अरविन्द नाथ तिवारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर में जुकाम, बुखार जैसे बीमारियों के साथ ही बीपी, शुगर और हार्ट, लिवर और किडनी के गंभीर बीमारियों के इलाज के उपयोग में आने वाली महंगी दवाइयां भी सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध होंगी.. वहीं श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से होने वाले फायदे को लेकर आमजन भी इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आमजनों को राहत देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री श्री धन्वंतरी मेडिकल योजना के तहत जिले में वर्तमान में कुल दो मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है। जिसमें जिला मुख्यालय में एक तो दूसरा देवभोग ब्लॉक में शुरू किया गया है…
धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ करने देवभोग पहुँचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए इस योजना की विस्तृत जानकारी आमजनों को दिया..
जनक ने कहा की श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022 का लाभ लेकर गरीब जनता भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा पाएगी। यहां की दवाएं सस्ती तथा अच्छी क्वालिटी की होंगी।
वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सीजी धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत दर्द, एलर्जी, बुखार, विटामिन टेबलेट, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों की दवाइयों का सस्ती दरों पर लाभ उठाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का लाभ लेकर लोगों को दवा के खर्चे से काफी राहत प्रदान होगी।
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत होम किट तथा ट्रेवल किट सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे लोगों के घरों में सस्ती दवाइयों की पहुंच सुनिश्चित होगी।
श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत लोगों को उनके घरों के नजदीक ही सस्ती दवाइयां उपलब्ध होंगी। अब गरीब व्यक्ति के पास भी गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की पहुंच होगी।