Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
उज्जैन : रेलवे ने चलाई दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे लगातार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है। यह ट्रेनें वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे ने अहमदाबाद से दानापुर, अहमदाबाद से बनारस और वडोदरा से गया के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये के साथ चलाई जाएगी।

अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक अहमदाबाद से प्रति शनिवार को 08.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (14.40/14.50, शनिवार), नागदा (15.53/15.55), उज्जैन (17.25/17.35) एवं मक्सी (18.59/19.01) होते हुए प्रति रविवार को 16.50 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक दानापुर से प्रति रविवार को 21.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (20.51/20.53, सोमवार), उज्जैन (21.30/21.40), नागदा (23.13/23.15) एवं रतलाम (00.05/00.15, मंगलवार) होते हुए मंगलवार को 7.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिजार्पुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें फर्स्ट एसी कम सेकेंड एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद स्पेशल
गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद बनारस स्पेशल 29 अक्टूबर से 12 नंवबर तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार को 22.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (02.26/02.28, बुधवार), रतलाम (04.20/04.25), नागदा (05.12/05.14) होते हुए गुरुवार को 04.05 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09404 बनारस अहमदाबाद स्पेशल 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बनारस से प्रति गुरुवार को 07.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (09.00/09.02, शुक्रवार), रतलाम (10.00/10.10) एवं दाहोद (11.45/11.47) होते हुए शुक्रवार को 18 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया है। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी, जिसमें फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

वडोदरा गया- वडोदरा स्पेशल

गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा गया स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को वडोदरा से 00.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (02.50/02.52, मंगलवार), रतलाम (05.00/05.10), नागदा (05.50/05.52), उज्जैन (07.10/07.15) एवं मक्सी (08.00/08.02) होते हुए बुधवार को 7 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09116 गया वडोदरा स्पेशल 30 अक्टूबर बुधवार को गया से 10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (07.55/07.57, गुरुवार), उज्जैन (08.40/08.45), नागदा (09.25/09.27), रतलाम (10.00/10.10) एवं दाहोद (11.30/11.32) होते हुए गुरुवार को 14 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संतहिरदाराम नगर, बीना, दामोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, पं.दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम एवं डेहरी ओन सोन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया ट्रेन संख्या 09461, 09403 एवं 09115 की बुकिंग 25 अक्टूबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

The post उज्जैन : रेलवे ने चलाई दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/112298