खैरागढ़ में ACB ने किसान से रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। प्रकाशपुर हल्का नंबर 11 में पदस्थ पटवारी विवेक परगनिया को टोलागांव के किसान किशोर दास साहू ने ज़मीनी कागज़ात में सुधार के लिए दिया था, लेकिन पटवारी ने सुधार के नाम पर रिश्वत मांगी। कई दिनों से पटवारी किसान को गोल-गोल घुमा रहा था और अपने दफ़्तर का चक्कर भी लगवा रहा था। पटवारी की हरकत से तंग आकर किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में उसकी शिकायत कर दी। ACB की 8 सदस्यीय टीम आज प्रकाशपुर पहुंची और पटवारी को 4 हज़ार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया।