उदयपुर। राजस्थान पुलिस इन दिनों एक्शन में नजर आ रही है। उदयपुर जिले में इसी के तहत कार्वाई करते हुए पुलिस ने 408 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश में अपराध पर नकेल कसने के लिए बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस मुख्यालय से मिले हैं।
इस दौरान अभियान चलाकर एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला और एएसपी मुख्यालय रोशन पटेल के नेतृत्व में 36 थानों में 260 टीमें बनाई गई। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि इन टीमों में 8 सीओ और ग्रामीण थानों के सभी एसएचओ समेत 800 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
उदयपुर पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई में 40 वांछित अपराधियों, 67 हिस्ट्रीशीटर, 43 संपत्ति संबंधी अपराधियों, 6 गिरफ्तारी वारंटी, 18 प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त, 160 को 151 सीआरपीसी,58 अभियुक्तों को 110 सीआरपीसी, 16 अभियुक्तों को 207 एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
उदपुर एसपी विकास शर्मा का कहना है आने वाले समय में भी प्रदेश में अपराधियों पर लगान कसने इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
The post एक्शन में आई राजस्थान पुलिस, 408 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को किया अंदर appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.