रायगढ़। एक्सिस बैंक डकैती के मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ट्रक से भाग रहे डकैती के मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया एचडी। लगभग चार करोड़ रूपए सहित डकैती किए गए सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। आरोपी झारखंड भागने के फिराक में थे।झारखंड छत्तीसगढ़ की सीमा रामानुजगंज में आरोपियों को पुलिस ने दबोचा।।
मौके पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि आरोपी पैसे को ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे।
चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान मिला बैग में भरा करोड़ो रुपए, एक ट्रक और क्रेटा कार जब्त किया गया है।
रायगढ़ एक्सिस बैक डकैती के बाद चेकिंग अभियान जारी था। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है।