मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर निकाली गयी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन लिंक एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 तय की गयी है।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए राज्य की अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा अर्थात अभ्यर्थियों द्वारा जमा किया गया शुल्क किसी भी कारणवश वापस नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थी ध्यान रखें जो इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।
The post एमपीपीएससी स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन री-स्टार्ट appeared first on CG News | Chhattisgarh News.