Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
एरियर्स न्यूज: शिक्षाकर्मियों के एरियर्स के लिए साढ़े 9 करोड़ की राशि हुई जारी…64 निकायों के शिक्षाकर्मियों को होगा लाभ

Arrears News रायपुर। प्रदेश के पंचायत विभाग के बाद अब नगरीय निकाय विभाग के शिक्षाकर्मियों की भी एरियर्स राशि जारी हो गई है। विभाग की तरफ से लगभग साढ़े करोड़ की राशि 64 निकायों के शिक्षाकर्मियों के एरियस के रूप में भुगतान के लिए जारी हुई है । गौरतलब है कि पंचायत विभाग की राशि जारी हुई थी लेकिन नगरी निकाय की राशि जारी नहीं हुई थी अब राशि जारी होने के बाद इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने इसे एक बेहतर कदम बताया है । उन्होंने कहा है की

पंचायत विभाग के बाद अब नगरी निकाय से भी एरियर्स जारी हो गई है , यह एक राहत भरा कदम है क्योंकि लंबे समय से इसके लिए प्रयास जारी था। अब RMSA और SSA की लंबित राशि के लिए प्रयास और तेज करना है । मुख्य विषय राज्य कार्यालय से राशि जारी कराना था , क्योंकि राज्य कार्यालय से राशि जारी हो गई है इसलिए अब निम्न कार्यालय से भी राशि का भुगतान शिक्षक साथियों को हो जाएगा और अब हम इस दिशा में प्रयास करेंगे ।

 

 

 

https://npg.news/education/arrears-news-shikshaakarmiyon-ke-arrears-ke-lie-sadhe-9-carod-ki-rashi-hui-jari64-nikayon-ke-shikshakarmiyon-ko-hoga-labh-arrears-news-cg-arrears-shikshakarmi-news-shikshakarmi-benefits-cg-teacher-1237928