नई दिल्ली। चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स के क्रिकेट फ़ाइनल मुक़ाबले को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है.
मैच पूरा नहीं हो सका लेकिन बेहतर रैंकिंग और प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिए जाने की घोषणा की गई है.
क्रिकेट का ये फाइनल मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान और भारतीय टीम के बीच था.
अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18.2 ओवर में 112 रन बनाए थे. फिर बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी इससे पहले एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.भारत अब तक 26 गोल्ड मेडल जीत चुका है.