रायपुर। प्रदेश मे ईडी की कार्यवाही पर मुख्यमंत्री भूपेश का बड़ा बयान सामने आया है। सीएए आज लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। 29 मार्च को वे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में लखनऊ में प्रेस वार्ता लेंगे। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज फिर से ईडी का छापा पड़ा है। व्यापारी, विधायक, ट्रांसपोर्टर,अधिकारी किसान कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा है। जहां छापा न पड़ा हो.छापा नहीं पड़ता तो बीजेपी शासित राज्यो में, क्योंकि वहां पर ईडी के ऑफिस तक नहीं हैं। महाराष्ट्र में जब तक उद्धव सरकार थी तब तक ED और CBI जैसी सेंट्रल एजेंसियां सक्रिय थी और जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से ED का वहां कोई काम नहीं रह गया।
छत्तीसगढ़ में नान और चिटफंड में भी कार्रवाई नहीं करती। महादेव ऐप में कार्रवाई नहीं कर रहे है क्योंकि इसमें बीजेपी शासित राज्यों के नेताओं के भी नाम आ गए हैं।