Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.
समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन. हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ऑडियो वायरल किया..दोनो ने मिलकर शादी तोड़वाया.. धमकी देकर किया 5 साल रेप.. दोनो आरोपी गिरफ्तार..
बिलासपुर—शारीरिक शोषण कर वॉयस रिकार्डिंग की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रतनपुर पुलिस के अनुसार आरोपी के साथी को भी धर दबोचा गया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों पर पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 120(बी) ,506 ,509(ख) और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
27 सितम्बर को थाना पहुंचकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2017 में आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया। इसके बाद लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। मना करने पर आरोपी दिलशाद मिर्जा ने पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दिया। साथ ही घर में हंगामा करने की बात कही।
पीड़िता ने बताया कि धमकी से डरकर घटना के बारे में कहीं जिक्र नहीं किया। इस दौरान दिलशाद ने फिर से मिलने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपी ने आडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। और आरोपिया लकिता थवाईत का ऑडियो भेजा ।
पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ साल पहले उसकी शादी की चर्चा चल रही थी। लकिता थवाईत ने शादी नही होने दुंगी की धमकी दी। शादी रोकने के लिये दिलशाज मिर्जा और लकिता थवाईत ने साजिश कर वाईस रिकार्डिंग को वायरल किया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पू0छताछ करने पर दोनों ने जुर्म भी कबूल किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।