03.12.23| मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा. इन चारों राज्यों में मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों में बीजेपी जीतती दिख रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बन सकती है.
प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 7454 वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 54 और कांग्रेस 35 और अन्य 1 सीट पर आगे है.
EVM के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. इसमें कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर EVM के खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई है.