Black Friday Sale 2023 के इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हैं. आपके पास भी लगातार नोटिफिकेशंस आ रहे होंगे. क्रिसमस से करीब एक महीने पहले चलने वाली ये सेल आपको कई बड़े फायदे दे सकती है. अमेजन, मिंत्रा से लेकर तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों ये सेल जारी है. इस बीच आपको कपड़े, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है.
भारत में इन जगहों पर ब्लैक फ्राइडे सेल की धूम
यूके स्थित प्रीमियम फैशन ब्रांड अर्बनिक भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल का ऑफर दे रहे हैं. ये सेल 16 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर, 2023 तक रहेगी. सेल में सभी कैटेगरी में सबसे ट्रेंडी स्टाइल पर 50 प्रतिशत तक की छूट का वादा किया गया है.अमेजन पर भी ब्लैक फ्राइडे सेल अभी लाइव है. इस दौरान लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं अमेजन प्राइम मेम्बर्स को ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान स्पेशल ऑफर दे रहा है.
मिंत्रा पर भी ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है. इस बीच आप कपड़े, वॉलेट से लेकर तमाम चीजों पर बेहतर डील्स ले सकते हैं. कई अच्छे ब्रांड्स की चीजें आपको काफी अच्छे दाम पर मिल सकती हैं.
यूएसए से आया ब्लैक फ्राइडे का कल्चर
ब्लैक फ्राइडे का कल्चर भारत समेत तमाम देशों में यूएसए से पहुंचा है. दरअसल ब्लैक फ्राइडे संयुक्त राज्य अमेरिका में थैंक्सगिविंग के अगले दिन मनाया जाता है. इस दिन के साथ ही क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं और लोग खरीददारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस कारण तमाम दुकानों, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स पर ब्लैक फ्राइडे के नाम से सेल शुरू कर दी जाती है. इस सेल में तमाम प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट के साथ काफी अच्छी डील मिल जाती है. इस साल Thanksginving Day 2023 गुरुवार 23 नवंबर को था, इसलिए ब्लैक फ्राइडे 24 नवंबर को मनाया जा रहा है. अब चूंकि बीते कुछ सालों से इस दिन को दूसरे तमाम देशों में भी सेलिब्रेट किया जाने लगा है. ऐसे में तमाम ब्रांड्स ब्लैक फ्राइडे सेल भी भारत समेत तमाम देशों में चला रहे हैं.