बिलासपुर—करीब 18 लाख रूपयों की आनलाइन ठगी मामले में सरकन्डा पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 120बी, 403,406,411,414,418, 420,421,34, आईटी एक्ट 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज किया है। पलिस ने पूछताछ के साथ ही आरोपियों से करीब साढ़े सात लाख रूपये बरामद भी किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी बिलासपुर के निवासी है।
सरकण्डा स्थित एच़डीएफसी शाखा मैनेजर सत्यजीत कुमार ने 7 जून को आनलाइन ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराया । मैनेजर ने बताा कि बैंक खाताधारक गोंडपारा निवासी संध्या मिश्रा ने राजसिंह पिता दयानंद सिंह निवासी पानीपत के खाते से ओटीपी प्राप्त कर 17 लाख 80 हजार रूपये ऑनलाईन प्राप्त किया। न्यायालय पानीपत के आदेश पर संध्या के खाता को होल्ड कर रकम को वापस राजसिंह के खाते में आनलाइन ट्रांसफर किया जा रहा था। इसी बीच सिस्टम में गड़बड़ी के चलते 17,80,000 वापस आरोपी संध्या मिश्रा के खाते में आ गया।
अचानक ऐसा होने पर संध्या मिश्रा और अन्य आरोपियों ने विभिन्न माध्यम से 13 लाख 70 हजार रूपये आहरण कर घोखाधड़ी किया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया गया । पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपियों की तत्काल पतासाजी शुरू हुई। पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही कर आरोपी संध्या मिश्रा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान संध्या मिश्रा ने बताया कि अपने परिचित प्रियांशु मिश्रा, नितेश साहू, वैभव पाण्डेय, नंद कुमार के साथ मिलकर पानीपत निवासी राजसिंह से ओटीपी प्राप्त किया। इसके बाद 17,80,000 रुपए की ठगी को अंजाम दिया। कुल रकम से 13 लाख 70 हजार रूपये आहरण कर आपस में बांट लिया है।
सरकण्डा पुलिस ने संध्या मिश्रा से 50,000 रूपए, प्रियांशु मिश्रा से 4,50,000,नितेश साहू से 2.20,000 समेत 7,20,000 रूपए जब्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपियों के नाम पता,ठिकाना
1. संध्या मिश्रा पति तरूण मिश्रा निवासी गोड़पारा सेन्ट्रल गुरुद्वारा के पास कोतवाली।
2.प्रियाशु मिश्रा निवासी गोड़पारा सेन्ट्रल गुरुद्वारा के पास कोतवाली जिला बिलासपुर ।
3. नितेश साहू निवासी पड़ावपारा करगीरोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर ।