नई दिल्ली। बीआरएस नेता कल्वाकुंतला कविता ने राम मंदिर निर्माण की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने राम मंदिर का वीडियो शेयर किया और कहा कि यह करोड़ो हिंदुओं के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के भूतल का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
वहीं, अब विपक्षी दलों के नेता भी राम मंदिर निर्माण पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। रविवार (10 दिसंबर) को बीआरएस चीफ केसीआर की बेटी और कल्वाकुंतला कविता ने राम मंदिर निर्माण की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने राम मंदिर का वीडियो शेयर किया और कहा कि यह करोड़ो हिंदुओं के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने आगे लिखा कि यह तेलंगाना के लोगों के लिए एक शुभ घड़ी है।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के भूतल का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष पांच प्रतिशत कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। भूतल की फर्श का निर्माण भी पूर्णता की ओर है। मंदिर की सीढ़ियों पर संगमरमर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।
डॉ. मिश्र के अनुसार सिंहद्वार से जोड़ने वाली इन सीढ़ियों के दोनों तरफ प्रतिमाएं लगेंगी। भूतल के साथ परकोटे के निर्माण की प्रगति पर भी उन्होंने प्रसन्नता जतायी।
डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 75 एकड़ के राम जन्मभूमि परिसर की खाली पड़ी भूमि भी सुसज्जित की जा रही है। कुबेर टीला के सज्जा का काम प्रगति पर है और 31 दिसंबर तक उसे पूर्ण कर लिया जाएगा।