कमलेश हिरा@कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कलेक्टर का एक बड़ा एक्शन सामने आया है. कांकेर की कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के 568 स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. यह सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगो को लेकर 21 अगस्त से हड़ताल पर थे.
दो बार जिला प्रशासन ने काम पर लौटने को लेकर नोटिस जारी किया था पर काम पर नहीं लौटे. अब कलेक्टर ने उनके खिलाफ बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है. विदित हो कि स्वास्थ्य फेडरेशन ने 21 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी थी. कर्मी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए थे. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाओं प्रभावित हो रही थी.