टीआरपी डेस्क
रायपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का मंगलवार 20 सितंबर को इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा सुबह 8.40 बजे नईदिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 9 बजे विमानतल से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बिलासपुर में क्षेत्र के पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे बिलासपुर से मुंगेली के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे मुंगेली में विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। शाम 5 बजे मुंगेली से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे। बुधवार 21 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का इंडिगो के नियमिति विमान सेवा द्वारा सुबह 9.10 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।